सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हॉउस ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ के बैनर तले भारत के पहले आम चुनावों के सूत्रधार मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन पर बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के अधिकार को खरीद लिया है। रॉय कपूर फिल्म्स ने हाल ही मे अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सुकुमार सेन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने आधिकारिक बयान जारी किया है।
जानकारी के अनुसार, उन्होंने ने लिखा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पिछले महीने किसे वोट दिया है। असली कहानी और प्रतीक चिन्ह तो आपकी तर्जनी पर लगी वह छोटी काली रेखा है। हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक अविश्वसनीय कहानी है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।’ बता दें, पश्चिम बंगाल के सुकुमार आजाद भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे। उन्होंने संविधान लागू होने के बाद 26 मार्च, 1950 को पदभार संभाला था।
No matter what symbol you pressed over the last month, if you have the little black line on your index finger, here’s an incredible story you wouldn’t want to miss! Roy Kapur Films announces a biopic on Sukumar Sen, our first Chief Election Commissioner and the visionary… pic.twitter.com/Dzf3ENyIeQ
— Roy Kapur Films (@roykapurfilms) June 3, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें