स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर द्वारा निर्मित आईड्रॉप ‘आर्टिफिशियल टीयर्स’ के नमूने को ‘मानक गुणवत्ता’ वाला पाया है। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मीडिया सूत्रों की माने तो, अमेरिका की एजेंसी सीडीसी ने आरोप लगाया है कि भारतीय दवा कंपनी के आई ड्रॉप से उनके देश में तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। घटना के सामने आने के बाद दवा की भारत में जांच की गई थी। अब स्वास्थ्य मंत्रालय के टॉप सूत्रों ने बताया है कि भारतीय फार्मा कम्पनी के आई ड्रॉप मानकों पर खरे उतरे हैं उसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर की आई ड्रॉप एज़्रीकेयर आर्टिफिशियल टीयर्स भारत में स्वास्थ्य मानकों पर खरा उतरा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, आर्टिफिशियल टियर्स के लिए गए सैंपल्स के परिणाम में पाया गया कि ये स्टैंडर्ड क्वालिटी के हैं”। सीडीएससीओ और तमिलनाडु ड्रग रेगुलेटर ने कंट्रोल्ड सैंपल्स और आर्टिफिशियल टियर्स बनाने में इस्तेमाल किए गए कच्चे सामान के सैंपल्स लिये थे। ये सैंपल इस साल फरवरी माह में लिए गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें