विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कल नई दिल्ली में मीडिया को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में कुछ हिंदू मंदिरों में की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करता है। श्री बागची ने कहा कि भारत इस बात से अवगत है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हिन्दू मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यों की ऑस्ट्रेलिया के नेताओं और वहां के धार्मिक संगठनों ने भी सार्वजनिक रूप से निंदा की है।
उन्होंने कहा कि मेलबर्न स्थिति भारतीय महावाणिज्यदूत ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को आस्ट्रेलिया सरकार के समक्ष भी उठाया गया है।
News Source : Twitter (@AIRNewsHindi)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें