इंफिनिक्स ने GT Verse इकोसिस्टम के तहत नया स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। ब्रांड इसे खास तौर पर गेमिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ बता रहा है। डिवाइस लुक के मामले में भी काफी अलग है इसके बैक पैनल पर मेचा डिजाइन के साथ LED लाइट्स मिलेगी। यही नहीं परफॉरमेंस और फोटोग्राफी के लिए भी फोन जोरदर है क्योंकि यह Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर, 12जीबी रैम और 108MP रियर तथा 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है।
Infinix GT 20 Pro की कीमत और उपलब्धता
Infinix GT 20 Pro को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है जिसमें 8जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज शामिल है। Infinix GT 20 Pro के 8जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज को भारत में 24,999 रुपये में लाया गया है। डिवाइस का 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन 26,999 रुपये का है। बैंक ऑफर की बात करें तो डिवाइस पर आईसीआईसीआई, HDFC और SBI कार्ड से 2,000 का डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसकी मदद से बेस मॉडल 22,999 रुपये तथा टॉप मॉडल 24,999 का पड़ेगा।
फोन की सेल आने वाले 28 मई से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। डिवाइस के लिए यूजर्स को मेचा ऑरेंज, मेचा सिल्वर और मेचा ब्लू जैसे तीन कलर मिलेंगे। फोन के साथ 5,499 रुपये की जीटी प्रो गेमिंग किट मुफ्त मिलेगी। जिसमें जीटी मेचा केस, जीटी कूलिंग फैन और जीटी फिंगर स्लीव्स शामिल है। यह केवल सिमित समय के लिए लॉन्च ऑफर के तहत ही दी जा रही है।
Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: Infinix GT 20 Pro 5G मोबाइल में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और Pixelworks X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट की सुविधा दी गई है।
प्रोसेसर: इस फोन में उच्च परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर लगाया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G610 MC6 जीपीयू दिया गया है।
स्टोरेज: Infinix GT 20 Pro 5G में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। साथ ही, इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
कैमरा: यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP OIS वाला Samsung HM6 सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी: Infinix GT 20 Pro में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।
अन्य: इस फोन में IP54 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा और फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है।
ओएस: Infinix GT 20 Pro 5G भारत में एंड्रॉइड 14 आधारित XOS 14 पर चलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें