भारत में हुआ लॉन्च OnePlus Pad

0
134

OnePlus का यह पहला टैबलेट है इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें दमदार फीचर्स दिए हैं और साथ ही इसकी प्राइसिंग को भी काफी रीजनेबल रखा है। कंपनी ने अपने पहले टैबलेट में दमदार प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन और सिंगल रियर कैमरे जैसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने अपना पहला OnePlus Pad भारत में लॉन्च कर दिया है। OnePlus की तरफ से इसे प्री बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक कल यानी 28 अप्रैल से प्री ऑर्डर कर सकेंगे। वनप्लस की तरफ से इस टैबलेट को इस साल फरवरी में पेश किया गया था हालांकि उस समय कंपनी ने इसकी प्राइसिंग को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया था।

मीडिया सूत्रों की माने तो, Oneplus Pad की कीमत भारत में 37999 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत इसके 8GB रैम/128GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं, इसका टॉप-एन्ड वेरिएंट 12GB/256GB Rs 39,999 में उपलब्ध होगा। डिवाइस एक ही कलर वैरिएंट Halo Green में आती है। टैबलेट भारत में प्री-आर्डर के लिए 28 अप्रैल से उपलब्ध होगा। प्री-आर्डर 12PM बजे से शुरू होगा। उपभोक्ताओं को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, ईएमआई और नेटबैंकिंग पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर खरीदारों को 5,000 रुपये तक के डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here