भारत में 5 सितंबर को लॉन्च होगी Mercedes Maybach EQS

0
101
भारत में 5 सितंबर को लॉन्च होगी Mercedes Maybach EQS

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज भारतीय मार्केट में अपनी नई EQS मेबैक इलेक्ट्रिक SUV लेकर आने वाली है। इसे कंपनी पिछले साल चीन में लॉन्च कर चुकी है। EQS मेबैक ग्लोबल लेवल पर मर्सिडीज की प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV में से एक है। वहीं, इसे मेबैक-स्पेशल डिजाइन, फीचर और तकनीकी अपग्रेड किया गया है। आइए जानते हैं कि यह भारत में कब लॉन्च होगी और इसमें कौन-कौन से फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके हुड पर एक मानक मर्सिडीज-बेंज साइन और सामने एक बेहतरीन ब्लैक पैनल दिया गया है, जो ग्रिल के जैसा दिखाई देता है। इसके बड़े पैनम में वास्तव में ADAS और टेक्नोलॉडी बिट्स के लिए रडार सेंसर दिए गए हैं। इसके पैनल में वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप्स भी दिए गए हैं, जो इसे 3D लुक देते हैं। इसके सामने के बंपर पर एक्स्ट्रा क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं। इसके साइड में मेबैक EQS SUV में विंडो लाइन और B-पिलर पर अधिक क्रोम बिट्स और D-पिलर पर एक एक्सट्रा मेबैक लोगो दिया गया है। इसके व्हील और टायर ऑप्शनों में मेबैक लेटरिंग के साथ 21- या 22-इंच के अलॉय और फोर्ज्ड व्हील दिए गए हैं। इसमें एनोडाइज्ड एल्युमीनियम में फिनिश किए गए फैक्ट्री-फिटेड इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड लगाए गए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेबैक EQS SUV का डैशबोर्ड बाकी EQS SUV जैसा दिया गया है। इसमें तीन अलग-अलग स्क्रीन दिए गए हैं, जो मेबैक-विशिष्ट ग्राफिक्स के साथ आती हैं। इसमें कई खास फीचर्स में मेबैक मोड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का एनिमेटेड डिस्प्ले शामिल है। वहीं, इसके आगे की सीटबैक पर दो 11.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है। पीछे की तरफ MBUX टैबलेट दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आप गाड़ी के बाहर भी कर सकते हैं। मर्सिडीज-मेबैक EQS SUV को दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके टॉप-स्पेक 680 SUV में 4MATIC स्टैण्डर्ड दिया गया है। यह 658hp की पावर और 950Nm की पीक टॉर्क जरनेट करता है। इसकी रेंज 600km तक है। इसे 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकंड का समय लगता है और टॉप स्पीड 210kph है। जबकि EQS 580 4 मैटिक एसयूवी 544hp की पावर आउटपुट और 456km तक की रेंज के साथ आती है। मर्सिडीज-मेबैक EQS एसयूवी को भारतीय मार्केट में 5 सितंबर 2024 को लॉन्च की जाएगी। इसके बारे में अधिक जानकारी इसके लॉन्च होने के समय आने की उम्मीद है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here