भारत और सिंगापुर के बीच डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में ऐतिहासिक करार हुआ है। भारत के यूपीआई और सिंगापुर के पेनाऊ के बीच डिजिटल पेमेंट करार होने से दोनों देशों के नागरिकों को बड़ी आसानी होगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने आज डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में बेहद बड़ा करार किया है। भारत के यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस और सिंगापुर के पेनाऊ को जोड़कर दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई। आज सुबह दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए एक कार्यक्रम में शिरकत करके इसे आरंभ कर दिया है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन का पर्याय बन चुके UPI Payments को अब सिंगापुर ने भी अपना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की मौजूदगी में इस सर्विस की शुरुआत की गई। मीडिया के अनुसार, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि UPI और PayNow को आपस में जोड़ना भारत-सिंगापुर के संबंधों के लिए एक नया मील का पत्थर है। यूपीआई पेमेंट सर्विस अब अन्य देशों में भी अपने कदम बढ़ा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेनन ने इस क्रॉस-बॉर्डर फैसेलिटी को शुरू किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें