भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है – बांग्लादेश पीएम शेख हसीना

0
243

राष्ट्रपति भवन पहुंची शेख हसीना को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनका भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। राष्ट्रपति भवन पहुंची शेख हसीना का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे।

मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात की है। वहीं, शेख हसीना ने भव्य स्वागत के बाद कहा कि, भारत हमारा दोस्त है। मेरा जब भी भारत आना होता है मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है। मीडिया की माने तो, दोनों नेताओं की आज अहम बैठक भी होने वाली है। इसके अलावा शेख हसीना राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर कहा कि, ‘भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। मैं भारत-बांग्लादेश के बीच एक सकारात्मक वार्ता की अपेक्षा रखती हूं। हमारा देश जब आज़ाद हुआ तब भारत और भारत के लोगों ने हमारा समर्थन किया, उस दौरान किए गए भारत के योगदान का मैं शुक्रिया करती हूं।’

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here