मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में गोलघर स्मारक का उद्घाटन किया, इस अवसर पर भोपाल महापौर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से विधायक एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए ‘गोलघर’ का लोकार्पण कर उसका अवलोकन किया, मुख्यमंत्री ने यहां कलाकारों की मनमोहक कला को देखा एवं उनसे बातचीत कर हौसला भी बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ‘पर्यटन कैलेंडर वर्ष 2024’ का विमोचन भी किया।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘गोलघर’ के अंदर सभी चीजें मिल रही हैं, मैं पर्यटन विकास निगम, पुरातत्व कार्यालय एवं उन सभी को बधाई देता हूं, जिनके योगदान से हमारी धरोहर को नया स्वरूप प्राप्त हुआ है, ‘वोकल फॉर लोकल’ का कथन देकर ‘एक जिला-एक उत्पाद’ जैसी विभिन्न प्राचीन कलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन है। निश्चित ही “गोलघर” हमारे प्राचीन गौरव का केन्द्र बनेगा, इसके लिए मेरी ओर से सभी को बधाई।
"भोपाली संस्कृति, ऐतिहासिक एवं कलात्मक विरासत को संजोने की अनूठी पहल"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए 'गोलघर' का लोकार्पण कर उसका अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी ने यहां कलाकारों की मनमोहक कला को देखा एवं उनसे बातचीत कर हौसला भी… pic.twitter.com/Y9VzXGzPLR
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 15, 2024
बता दें, इस गोलघर के माध्यम से हस्तशिल्प एवं चारबैत कलाकारों को नई पहचान मिलेगी, हस्तशिल्प वस्तुओं को प्रोत्साहन मिलेगा और पर्यटकों को भोपाल की मूल परंपराओं, शिल्प, कला-संगीत एवं व्यंजनों का आनंद मिल सकेगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। परी बाजार महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, जो भोपाल की बेगमों द्वारा महिलाओं के माध्यम से महिलाओं के लिए संचालित किया जाता था। यहां एक संग्रहालय और पुस्तकालय बनाने की भी योजना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें