मप्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित नियुक्ति पत्रों का वितरण, विकास कार्यों के लिए राशि अंतरण एवं भोपाल मेट्रो के स्टेशनों के भूमिपूजन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर करण सिंह, विश्वास सारंग, श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की स्वच्छता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ‘स्वच्छता कर्मियों’ का सम्मान एवं अभिनंदन किया।
बता दें कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से “भोपाल मेट्रो परियोजना” के द्वितीय चरण के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का सिंगल क्लिक के माध्यम से भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल मेट्रो से संबंधित “तेज परिवहन” ब्रोशर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए ₹1000 करोड़ की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में चयनित 8837 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए एवं सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें