“मंगल पांडे सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारत के स्वतंत्रता संघर्ष का आधारस्तंभ हैं, जिन्होंने अपने पराक्रम से 1857 में पराधीनता के विरुद्ध क्रांति का बीज बोकर अंग्रेजों की जडें हिला दीं और भारतीयों के हदय में स्वाधीनता की ज्वाला प्रज्वलित की। ऐसे अमर बलिदानी को कोटिश: नमन”। उक्त संदेश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर से शेयर किया।