मकर संक्राति पर मंगलवार को स्थानीय रहेगा अवकाश

0
12

इंदौर/भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मकर संक्राति पर मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। भोपाल सहित अन्य जिलों में इसके अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने भोपाल स्थित सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं के लिए वर्ष 2025 के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।

इसमें 14 जनवरी मंगलवार मकर संक्रांति, 19 मार्च बुधवार रंग पंचमी, 27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी और तीन दिसंबर बुधवार भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर स्थानीय अवकाश रहेगा।

इंदौर में भी अवकाश घोषित
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को पूरे जिले में अवकाश घोषित किया है। इसी के साथ रंगपंचमी पर 19 मार्च भी अवकाश घोषित किया गया है। अहिल्या उत्सव पर 22 अगस्त को आधा दिन का अवकाश रहेगा। वहीं दहशरे के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को भी छुट्टी की घोषणा की गई है।

मकर संक्रांति पर अवकाश घोषित होने की जानकारी के साथ स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारी खुश हैं। अवकाश मिलने से पर्व का उत्साह और बढ़ गया है।

उत्सव प्रेमी शहर में हर पर्व को व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है। मालवा की इस माटी पर अब पंजाब की रंगत भी नजर आने लगी है। शहर में भी अब लोहड़ी पर्व और भी हर्षोल्लास से मनने लगा है। पर्व की इस परंपरा के साथ अब ग्लैमरस का तमगा भी लग गया है। मालवा की सरजमी पर यह पर्व भव्य पैमाने पर आयोजित होने लगा है।

घर-आंगन से निकलकर अब यह पर्व होटल, रिसोर्ट में मनने लगा है। यही नहीं, बाकायदा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को भी इसके लिए हायर किया जा रहा है। इसके साथ ही पंजाबी आर्टिस्ट को भी परफार्मेंस के लिए बुलाया जाने लगा है और मेहमानों को तोहफे भी दिए जा रहे हैं। इसके लिए लाखों रुपये भी खर्च हो रहे हैं। यही नहीं पर्व का जश्न अब कई दिनों तक मनने लगा है।

शादी के बाद पहली लोहड़ी
वैसे तो लोहड़ी पर्व हर पंजाबी और सिंधी परिवार में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन विवाह और बच्चे के जन्म के बाद की पहली लोहड़ी भव्य रूप से मनाई जाती है। इस दौरान परंपराओं के साथ आधुनिकता का संगम भी देखने को मिलता है। जहां पंजाबी थीम को ध्यान में रखते हुए आकर्षक साज-सज्जा की जाती है और पंजाबी व्यंजनों के स्वाद के साथ परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ पूरे उल्लास के साथ लोहड़ी मनाई जाती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here