मणिपुर में हिंसा के चलते बड़ी संख्या में लोगों का राज्य से पलायन हो रहा है। मणिपुर में जारी अशांति के मद्देनजर कई परिवार आश्रय की तलाश में सीमा पार कर असम के कछार जिले में आ गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कछार जिला प्रशासन ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग आश्रय लेने के लिए आ रहे हैं। लखीपुर अनुमंडल क्षेत्र के कुछ सरकारी स्कूलों में अस्थायी आश्रयों की व्यवस्था की गई है। कछार प्रशासन के अनुसार, कम से कम 600 लोग पहले ही सीमा पार कर शरण ले चुके हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मणिपुर में हिंसा के चलते बड़ी संख्या में लोगों का राज्य से पलायन हो रहा है। 1100 से ज्यादा मणिपुर के जिरिबाम जिले और इसके आसपास के इलाकों से सीमा पार कर असम के चाचर जिले पहुंचे हैं। पलायन करने वाले अधिकतर प्रवासी मणिपुर के कुकी समुदाय के हैं। इन लोगों को डर है कि उनके घरों पर हमला हो सकता है। पलायन कर असम पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि उन पर हमला हुआ था। सेना हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी भी डर का माहौल है और इसी वजह से वह कुछ समय के लिए अपने घर छोड़कर असम पहुंचे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें