दिल्ली पुलिस को मथुरा रोड स्थित DPS स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल डीपीएस की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया था। जिसके संबंध में स्कूल प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस को दी थी। इस मेल में लिखा गया है कि, ‘मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं।’ इस मामले की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके कुछ ही देर बाद साउथ ईस्ट की बीडीएस टीम और थाना साइबर सेल साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अधिकारी भी अपने स्टाफ के साथ डीपीएस मथुरा रोड पहुंच गए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसी व दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल में तलाशी अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटे के बाद इस सूचना को झूठा करार दे दिया गया। दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों में बुधवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब मथुरा रोड स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की मेल के जरिए सूचना मिली। मेल में कहा गया था कि स्कूल में 12 मई को सुबह 11 बजे बम धमाका हो जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें