मदर्स डे के अवसर पर आज चीन की राजधानी पेइचिंग में भारतीय दूतावास में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न देशों के दूतावासों और चीन के योग प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले, पेइचिंग में भारतीय दूतावास और शंघाई, ग्वांगझू और हांगकांग स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावासों ने योग कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की है। इसके अलावा चीन के 75 योग संस्थान और स्कूल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पेइचिंग में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।
courtesy newsonair