मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ का अवॉर्ड, CM मोहन यादव बोले – पर्यटन में भी सबसे आगे अपना प्रदेश

0
70

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि MP टूरिज्म बोर्ड को नई दिल्ली में आयोजित SATTE एग्जिबिशन में “बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड” का अवॉर्ड मिला है। इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने समस्त प्रदेशवासियों एवं बोर्ड के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई दी है।

बता दें, मध्य प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों के प्रचार-प्रसार, नवाचार करने, पर्यटकों को अनुभव आधारित पर्यटन प्रदान करने एवं पर्यावरण अनुकूल पर्यटन के क्षेत्र में सबसे बेहतर काम करने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने इस खुशी जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपन साशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट कर बधाई देते हुए कहा कि, “पर्यटन में भी सबसे आगे अपना मध्यप्रदेश पर्यटन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए “मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड” को ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ का अवॉर्ड मिलना हम सबके लिए गौरव और हर्ष की बात है। प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व एवं दूरगामी दृष्टिकोण से मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार हर क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है”

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- यह उपलब्धि पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों और पर्यटन गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के हमारे सतत प्रयासों का प्रतिफल है। सांची, भीमबेटका, खजुराहो जैसे अनेकों विश्व प्रसिद्ध और ऐतिहासिक स्थलों तथा अपार प्राकृतिक सौंदर्य से अपना मध्यप्रदेश समृद्ध है। आइये मध्यप्रदेश और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थलों को नजदीक से निहारिये।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here