मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थिति सलकनपुर देवी धाम में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की सीढ़ियों के नीचे बने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। जिले के रेहटी तहसील के प्रसिद्ध मां बिजासन धाम को सलकनपुर देवी धाम के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के अनुसार, रात्रि करीब 9 बजे सीढ़ी मार्ग पर अचानक ब्लॉस्ट हुआ जिसके बाद आग लग गई। आग किस कारण से लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया जा सका है। आग के कारण 8 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि दुकान में लाखों की सामान भरा हुआ था। आग की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग में काबू पाया।
जानकारी के लिए बता दें कि, सलकनपुर मंदिर में सीढ़ी मार्ग पर ऊपर से लेकर नीचे तक बड़ी संख्या में दुकानें बनी हुई हैं। इन्हीं दुकानों में शुक्रवार रात्रि करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। बताया गया है कि भीषण आग आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। यह दुकानें प्रसाद और पूजा पाठ सामग्री की थीं।
Image Source : Social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें