मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किर्गिस्तान में इन दिनों अशांति है। वहां देश के अन्य हिस्सों के अलावा मध्य प्रदेश के विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर परिजनों के अलावा राज्य सरकार भी चिंतित है। इन विद्यार्थियों से राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो काॅल पर बात की और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किर्गिस्तान में रह रहे मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों से फोन पर बात करते हुए भरोसा दिलाया और कहा कि मोदी सरकार उनकी चिंता कर रही है। स्थानीय स्तर पर विवाद के कारण किर्गिस्तान में अशांति की स्थिति निर्मित हुई है। बातचीत में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रह रहे हैं और वहां उन्हें कोई परेशानी नहीं है। मुख्यमंत्री ने किर्गिस्तान में अध्ययनरत विद्यार्थी रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की। उनसे अन्य विद्यार्थियों के हालचाल भी पूछे। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि वह हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करें। शीघ्र ही उनकी परीक्षा होने वाली है, वे सभी परीक्षा में शामिल हों, इसके बाद ढाई महीने का अवकाश रहेगा। उन्हें सुरक्षित घर बुलवा लेंगे।
किर्गिस्तान में पढ़ रहे छात्रों से संवाद…#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Ymk1urm3Ll
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 21, 2024
बता दें कि, मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर वह मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन से बात कर सकते हैं। राज्य सरकार को भी सूचना दे सकते हैं। इस पर तुरंत हम कार्रवाई करेंगे। वर्तमान में मप्र से 1,200 और पूरे देश से लगभग 30,000 विद्यार्थी किर्गिस्तान में रहकर पढाई कर रहे हैं। किर्गिस्तान में अध्ययनरत मध्य प्रदेश के छात्र जहां अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वहीं, राज्य में निवासरत उनके परिजन भी सशंकित हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा छात्रों से फोन पर बात किए जाने से छात्रों और उनके परिजनों में भरोसा पैदा हुआ है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें