छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में डॉक्टर द्वारा शासकीय नाला पर स्थगन आदेश के बाद भी अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत और जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार बसारी नारायण कोरी व हल्का पटवारी शीतल शिवहरे शाम सोमवार शाम मौके पर पहुंचे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां चल रहे अवैध निर्माण/काम रोकने को कहा जिस पर आरोपी नहीं माने, इसी बात पर गजेंद्र सिंह, चांदसी डॉ प्रतीश अधिकारी ने नायाब तहसीलदार नारायण कोरी पर पहले अभद्रता कर गाली गलौज की और फिर तैश में आकर मार-पीट कर दी। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अवैध निर्माण रोकने पर गए नायब तहसीलदार, पटवारी से अभद्रता और मारपीट, नायब तहसीलदार से मारपीट की घटना की जानकारी लगने पर देर रात अधिकारियों ने बमीठा थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। विदित हो कि, छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के झमटुली गांव में डॉक्टर द्वारा शासकीय नाला पर स्थगन आदेश के बाद भी अवैध रूप से मकान का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत और जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार बसारी नारायण कोरी और हल्का पटवारी शीतल शिवहरे शाम साढ़े पांच और छः बजे के करीब मौके पर पहुंचे और चल रहे अवैध निर्माण काम को रोकने के लिए कहा, जिस पर आरोपी नहीं माने। इसी बात पर गजेंद्र सिंह, चांदसी डॉ प्रतीश अधिकारी ने नायाब तहसीलदार नारायण कोरी पर पहले अभद्रता कर गाली गलौच की और फिर तैश में आकर मार-पीट कर दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें