इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्याक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में ब्लास्ट हो गया। मीडिया की माने तो, दफ्तर के पास से गुजर रही गैस पाइप लाइन का फूटना ब्लास्ट की वजह माना जा रहा है। इस हादसे में दफ्तर में सो रहे चार कर्मचारियों को चोटें आई है। आग लगने से दफ्तर पूरी तरह जलकर राख हो गया और करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष भाजपा नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय भीषण आग लगी। गली में टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी खुदाई का काम कर रहे थे। कंपनी अंडरग्राउंड लाइन बिछा रही है। खुदाई के दौरान लापरवाही से गली से गुजर रही गैस पाइप लाइन को फोड़ दिया गया। लाइन फूटने ही गैस में रिसाव होने लगा और कुछ देर बाद धमाका हुआ। जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। घरों से लोगों ने उठकर बाहर देखा तो शुक्ला का दफ्तर जल रहा था। मीडिया सूत्रों की माने तो, विस्फोट से वजह से शुक्ला सि्थत मरीमाता स्थित दफ्तर में भारी नुकसान हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि शुक्ला के दफ्तर में लगे खिड़कियों के कांच और अन्य सामान टूट-फूट गए। कांच के टुकड़े कई मीटर तक उड़े। जब विस्फोट हुआ तो शुक्ला के दफ्तर में काम करने वाले चार कर्मचारी सो रहे थे। उन्हें भी चोटें आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायरब्रिगेड की दमकलें पहुंची, लेकिन तब तक काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें