मप्र : मध्य प्रदेश के धार ज़िले में निर्माणाधीन कारम बांध से पानी बहने की खबर आ रही है, विदित हो कि 12 अगस्त को पहली बार बांध से रिसाव की सूचना मिली थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस सम्बन्ध में लोगो से आग्रह करते हुए कहा है कि कारम बांध से पानी निकालने के लिए जो बाईपास चैनल हमने बनाया था उसमें पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में पानी निकलने की मात्रा बढ़ेगी इसलिए मैं धार और खरगोन ज़िले के प्रभावित लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि कोई भी गांव में न आए। उन्होंने यह भी कहा है कि हम धार ज़िले के कारम बांध पर नजर रखे हुए हैं। जनता पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।
इस सन्दर्भ में मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि इस मामले में एक उच्च स्तरिय कमेटी का गठन कर दिया गया है। मैं सभी बिंदुओं की समीक्षा करूंगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)