मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विशेष सहायक श्री जितेंद्र द्विवेदी की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
गृहमंत्री डॉ.मिश्रा के विशेष सहायक श्री द्विवेदी का आज सुबह हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। स्व. श्री द्विवेदी 2010 बैच के सहायक लोक अभियोजन अधिकारी थे। उनकी पार्थिव देह को रविवार 17 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे उनके पैतृक निवास स्थल ग्वालियर के लिए मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित कर रवाना किया।
हँसमुख और मिलनसार श्री द्विवेदी के 37 वर्ष की अल्पायु में आकस्मिक निधन पर गृहमंत्री डॉ. मिश्रा के बंगला कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अन्य प्रियजन ने शोक व्यक्त किया और नम आँखों से विदाई दी।