Home Top News मप्र: जबलपुर में LPG से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी...
ओडिशा रेल हादसे के बाद अचानक से ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मीडिया की माने तो, ओडिशा में हुई भीषण दुर्घटना के बाद अब मध्य प्रदेश में भी हादसा हुआ है। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अगर यह हादसा जरा सा भीषण होता तो भयानक तबाही होती। यह हादसा जबलपुर जिले के शहपुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। यहां भारत पैट्रोलियम के गैस टेंकर वाली मालगाड़ी के 2 टैंकर पटरी से उतर गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर में मंगलवार रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही LPG सिलेंडर से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर हुआ। शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर ही पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है। गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने लिए मालगाड़ी जा रही थी। तभी फैक्ट्री के मेन गेट के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए। सूचना मिलने ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मीडिया सूत्रों की माने तो, पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इससे कोई मुख्य लाइन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह बहाली का काम शुरू हुआ। साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें