मप्र : टीकमगढ़ मत्स्य उद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर के घर ईओडब्ल्यू का छापा

0
241

टीकमगढ़ : मत्स्योद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर के घर बुधवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत पर EOW की टीम ने छापा मारा। ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मीना रैकवार 22 साल से सेवा में हैं, उनकी अधिकतम आय साढ़े 12 लाख रुपये होनी चाहिए, जबकि उन्होंने लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च किए हैं। 22 सालों से मीना रैकवार मत्स्योद्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर हैं। समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बांटा जाता है। इस अवधि में उन्हें तथा इनके परिजनों को अधिकतम साढ़े बारह लाख रुपये की आय इससे होना पाया गया है। जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग 1 करोड़ 95 लाख रुपये की नगदी सहित चल-अचल सम्पत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ जिले में मत्स्योद्योग सहकारी समिति की डायरेक्टर मीना रैकवार के घर पर बुधवार सुबह पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने छापा मारा है। उक्त कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति में मामले में की गई। उनके पास से लगभग दो करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here