शहडोल : गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में ट्रैक्टर पलटने से इंजन के नीचे दबे चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक घायल हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोहपारू थाना मोहतरा गांव का रहने वाला भगत सिंह खेत से धन लेकर आ रहा था, तभी ट्रैक्टर पंचायत भवन के पास अनियंत्रित हो गया और खेत में जाकर पलट गया, चालक इंजन के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और किसी तरीके से इंजन के नीचे दबे चालक को निकल गया, जब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोहतरा गांव का रहने वाला भगत सिंह अपने भतीजे को ट्रैक्टर के इंजन में बैठकर इंजन में कल्टीवेटर लगाए हुए था, जिसमें धान की बोरियां रखी थी। पंचायत भवन के पास घर जाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, इंजन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें