सीहोर जिले के आष्टा में नर्मदा-पार्वती परियोजना में परिवहन कर रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रॉले में गुरुवार सुबह आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। ट्रॉला भंवरा के पास बने डिपो से पाइप का परिवहन कर रहा था। ट्रॉले के केबिन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी कि उसमें ड्राइवर बुरी तरह से झुलस गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ट्रॉले में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिजली तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। मौके पर पहुंचे एसआई सीएल रायकवाल ने बताया कि मृतक ड्राइवर राजगढ़ जिले के ग्राम सावरसिया का रहने वाला था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें