प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में उज्जैन में 187 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण व फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम्’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रसादम और अवंतिका हाट बाजार का जायजा भी लिया।
जानकारी के अनुसार, उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं को श्रीअन्न एवं विभिन्न प्रकार का स्वास्थ्यवर्धक और शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने महाकाल महालोक के नीलकंठ वन परिसर में बनी देश की पहली फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का उद्घाटन किया। फूड स्ट्रीट “प्रसादम्” का उद्घाटन कर प्रसादम् के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
बता दें कि, इसके बाद मुख्यमंत्री ने नवीन मशीनों से युक्त स्टॉल्स का अवलोकन कर फूड हैंडलर्स से चर्चा की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, सांसद सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक भी उपस्थित रहे।
महाकाल की नगरी उज्जैन को मिला देश का प्रथम हेल्दी व हाईजीनिक फूड स्ट्रीट "प्रसादम्"…
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री माननीय श्री @mansukhmandviya जी ने आज उज्जैन के श्री महाकाल महालोक में देश के प्रथम हेल्दी व हाईजीनिक स्ट्रीट फ़ूड "प्रसादम्" का उद्घाटन किया और… pic.twitter.com/jW0yBifOC8
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 7, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



