मप्र : नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी

0
244
मप्र : नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी
मप्र : नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी Image Source : newsonair.gov.in

आज मध्य प्रदेश में शहरी निकाय चुनाव के पहले चरण में  वोट डाले जा रहे हैं। अब तक सभी केंद्रों से शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इस चरण में एक करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी के 52 जिलों में से 44 के 133 नगरीय निकायों में आज वोटिंग हो रही है। इस चरण के लिए कुल 13,148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3,296 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। मतदान के दौरान लगभग 79,000 चुनाव अधिकारियों को और सुरक्षा के लिए करीब 27,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

राज्य चुनाव आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पहले चरण में 11 नगर निगमों, 36 नगर परिषदों और 86 नगर परिषदों में मतदान हो रहा है।

राज्य में दूसरे चरण के शहरी चुनाव के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा। मतों की गिनती 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।

 

Courtsey : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here