मध्यप्रदेश के नागदा में आज सुबह भीषण सडक एक्सीडेंट हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों से भरा वाहन, बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इसी दौरान तेज स्पीड में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में करीबन चार बच्चों की मौत हो गई और लगभग 12 बच्चे घायल होने की भी खबर है।
मीडिया की माने तो, मध्यप्रदेश के नागदा में सोमवार की सुबह करीब 7 बजे एक भीषण सडक हादसा हो गया, इस हादसे में स्कूली बच्चों से भरी वेन को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में जहां 4 बच्चों की मौत हो गई, एवं करीबन 12 बच्चे घायल होने की भी जानकारी है।