मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम द्वारा जनता की जिंदगी बदलने के महाअभियान में राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके क्रियान्वयन से जनजातीय वर्ग की जिंदगी आसान होगी। इसमें सभी के सहयोग से लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल सीएम चौहान निवास पर समत्व भवन में जनजातीय वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेसा नियम के क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि मिल-जुल कर टीम बना कर पेसा नियम के क्रियान्वयन में जुट जाएँ। प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने का कार्य करें। संगोष्ठी, परिचर्चा और बैठक करके लोगों को पेसा नियम की समझाइश दें। इस अवसर पर डॉ. श्याम सिंह कुमरे, डॉ. रूप नारायण मांडवे, एस.एस. मुजाल्दे, डॉ. मुकेश तिलगाम, सुश्री संघमित्रा और डॉ. आरती परस्ते उपस्थित थी।
Courtsey & Image Source : mpinfo.org
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें