ढीमरखेड़ा वनपरिक्षेत्र से लगे खमतरा गांव में पैंगोलिन की तस्करी करते सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।मीडिया की माने तो, पकड़े गए आरोपियों में पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक और मेडिकल साइंस कॉलेज का लैब टेक्नीशियन भी शामिल बताया गया, जो कि शासकीय सेवक के तौर पर कार्यरत है।जबलपुर टीएसएफ और ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढीमरखेड़ा के खमतरा गांव से एक युवक के पास से जिंदा पैंगोलिन जब्त की। पैंगोलिन का वजन तकरीबन 19.88 Kg बताया गया है। आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ड्रम, मोटर साइकिल समेत अन्य सामग्री जब्त की।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर टीएसएफ और ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढीमरखेड़ा के खमतरा गांव से एक युवक के पास से जिंदा पैंगोलिन जब्त की। बरामद पैंगोलिन का वजन तकरीबन 19.88 Kg बताया गया है।आरोपियों से पैंगोलिन के इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ड्रम, मोटर साइकिल जब्त की।टीम ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो पकड़े गए शख्स ने अपने साथ शामिल अन्य पांच लोगों के नाम बताए जिन्हे टीएसएफ ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें