मप्र : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन-सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की उपलब्धियों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्यस्तरीय ‘स्वच्छता प्रेरणा समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकमी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम से रिमोट द्वारा छह नए मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत पुल बोगदा से करोंद तक एलिवेटेड 4.8 किमी मेट्रो लाइन का निर्माण और 6 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 650 करोड़ रुपये की राशि भी खर्च की जाएगी। इसमें नादरा बस स्टेशन से भोपाल रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन करीब 3.4 किमी में होगी और दो मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस पर करीब 890 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी।
मीडिया की माने तो, वहीं, मुख्यमंत्री पटवारी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण भी करेंगे। इसके अलावा नगरीय निकायों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए 820 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें