मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी तहसील के नक्सल प्रभावित ग्रामों में बिजली पहुँचाने का कार्य शुरू किया गया है। इस कड़ी में बैगा जनजातीय बहुल गाँव देवरबेली से सत्तीझोड़ी तक बिजली लाइन तैयार करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देवरबेली से सत्तीझोड़ी और सत्तीझोड़ी से नल्लेझरी तक 11 के.व्ही. की विद्युत लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ किया है। साथ ही बिरसा विकासखण्ड में भूतना पंचायत के ग्राम गोरखपुर से कुदान तक और ग्राम चिचरूंगपुर से गुदमा तक भी 11 के.व्ही. की लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। बालाघाट के जिन ग्रामों में बिजली पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है, वे घने जंगलों के बीच में हैं और इनमें अधिकांश आबादी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा की है। इन गाँवों में बिजली पहुँचने से बैगा जनजाति के घर रोशन होने लगेंगे। बिजली पहुँचने से ग्रामीण जन-संचार के आधुनिक साधन मोबाइल, रेडियो, टेलीविजन का उपयोग कर सकेंगे।
Courtsey : mpinfo.org
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MadhyaPradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें