मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर मंदिर का अवैध निर्माण तोड़ने नगर निगम की टीम सोमवार की सुबह पहुंची है। मीडिया सूत्रों की माने तो, भारी पुलिस बल के साथ कारवाई शुरू की गई। विदित हो कि, इसी मंदिर में हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद प्रशासन अब पुरानी बावड़ी, कुएं, खुले नलकूपों की जानकारी जुटाने में लग गया है। नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने पुरानी बावड़ी, कुआ, खुले नलकूपों का सर्वें करा रहा है, जो असुरक्षित ढंग से बंद किए गए हैं। ताकि भविष्य में फिर से ऐसी कोई घटना ना हो।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्य प्रदेश में इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हादसे के बाद नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने आज, सोमवार सुबह यहां के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। बावड़ी के साथ मंदिर को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है। मंदिर तोड़े जाने से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रामनवमी के दिन मंदिर के पास बावड़ी की छत ढहने से 36 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 18 लोग घायल हुए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें