मप्र : मंडला के एक ट्रैफिक अधिकारी योगेश राजपूत ने ट्रैफिक सिग्नल बनाने के लिए स्क्रैप का उपयोग कर रोबोट बनाया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रयास को लेकर योगेश का कहना है कि हमारे ज़िले में एक ही चौराहा है जहां सिग्नल लगा है। ग्रामीण अंचलों से लोग शहर आते हैं। लोगों से सिग्नल का पालन कराना बहुत बड़ा टास्क है। उनके अनुसार – इसी उद्देश्य के तहत मैनें एक रोबोट बनाया है, जो लोगों को बता सके कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन कैसे करना है। इस रोबोट को बनाने के लिए मैनें घरेलू चिजों का इस्तेमाल किया है, जिसमें लगभग 2-3 हजार रुपए का खर्च आया है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)



