मप्र : मंदिर हादसे पर बोले कमलनाथ, 7 दिन में तोड़ें अवैध निर्माण, वरना जाएंगे कोर्ट

0
163

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के चलते 36 दुखद मौते हो गईं। 18 घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज पीड़ित परिवारों के परिजनों समेत घायलों से मिलने इंदौर पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा बावड़ी में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए 12 घंटे बाद आर्मी को बुलाए जाने पर कमलनाथ ने कहा “फौज 12 घंटे बाद पहुंची, कोई प्रबंध नहीं और इंदौर को हम स्मार्ट सिटी कहते हैं, यह बड़े ही शर्म की बात है।” पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “अगर हमारी सरकार आएगी तो हम रैपिड रेस्क्यू फोर्स बनाएंगे। हर जिले, हर बड़े नगर में रैपिड रेस्क्यू फोर्स होनी चाहिए, जो 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच जाएं।” मीडिया की माने तो, कमलनाथ ने इस घटना को अवैध निर्माण का परिणाम बताते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार से कहा, “7 दिन में जो लोगों ने मांग की है अवैध निर्माण की, उसे तोड़ा जाए। अगर अवैध निर्माण 7 दिन के अंदर नहीं तोड़ा गया तो हम कोर्ट जाएंगे और पीआईएल दाखिल करेंगे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, इंदौर में रामनवमी पर हुए भीषण हादसे में 36 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए थे। घायलों से मिलने सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ हॅास्पिटल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुलाकात करके लोगों का हाल चाल जाना। इसके अलावा शिवराज सरकार के प्रबंधन पर जमकर सवाल उठाए और कहा कि 7 दिन में अवैध निर्माण तोड़े जाएं वरना कोर्ट जाएंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here