मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के बाद मंगलवार शाम को भोपाल में राजभवन में कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दो परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। रक्षा मंत्रालय के ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) में मेक्सिमम माइक्रोवाइल कंटेनमेंट लेबोरेटरी (बीएसएल-4) का वर्चुअल शिलान्यास किया। करीब 300 करोड़ रुपये लागत की यह लैब कोरोना जैसी चुनौतियों का सामना करने में सहयेाग करेगी। मीडिया की माने तो, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन परियोजना (एनएच-46) का वर्चुअली शिलान्यास किया। यह परियोजना भोपाल से नागपुर को जोड़ेगी। परियोजना में वन्य-जीव और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उपाय शामिल हैं। वन्य-जीव अभयारण्य क्षेत्र में अंडरपास बनेंगे ताकि पशु सड़क के नीचे से उसे पार कर सके।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मध्यप्रदेश दौरे पर आईं। मंगलवार को वे बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इसके बाद वे राजधानी भोपाल पहुंची। जहां स्टेट हैंगर पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा राजभवन, भोपाल से भारतमाला परियोजना अंतर्गत ₹417 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन राजमार्ग का रिमोट का बटन दबा कर वर्चुअल शिलान्यास किया गया। फोरलेन राजमार्ग शिलान्यास कार्यक्रम एमपी के गवर्नर मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कई वीआईपी उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें