उज्जैन में एक रिटायर्ड महिला कर्मचारी से कुछ ठगों ने लगभग 4 लाख की ठगी कर ली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठग ने एक महिला के खाते से 4 लाख रुपए उड़ा दिए। आरोपियों ने महिला को एक Link पर क्लिक करने कहा और उसके खाते में जमा 4 लाख रुपये गायब कर दिए। उज्जैन में 17 लाख रुपये का इनाम खुलने का झांसा देकर कुछ धोखेबाजों ने एक महिला से एक Link पर क्लिक करवाया और उसके खाते से 4 लाख रुपये गायब कर दिए। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त महिला इस घटना के दो माह बाद बैंक पहुंची, जहां उसने अपने साथ हुई इस ठगी के बारे में बैंक अधिकारियों को अवगत कराया और उसके बाद थाना माधवनगर पहुंचकर आवेदन दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, माधवनगर थाने पर बंसत विहार में रहने वाली सपना पति सुनील शर्मा (56) पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनका खाता SBI बैंक में है। जिसमें 4 लाख रुपये से अधिक जमा थे। उन्होंने कुछ दिन पहले घर में कुछ काम कराया और ऑनलाइन भुगतान करने के लिये ट्रांजेक्शन किया तो खाते में रुपये नहीं होने का पता चला। जिसके बाद उन्होन शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें