एमपी के टीकमगढ़ से रिश्वतखोरी का ताजा मामला सामने आया है, यहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सीएम राइज स्कूल के पीटीआई को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें, मामला टीकमगढ़ जिले के खरगापुर सीएम राइज स्कूल का है। प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है। मीडिया की माने तो, आज लोकायुक्त पुलिस ने सीएम राइज स्कूल के पीटीआई अरुण कुमार जैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है, लोकायुक्त पुलिस स्कूल में पीटीआई को गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाही कर रही है। यहां सीएम राइज स्कूल के पीटीआई अरुण कुमार जैन ने अतिथि शिक्षक देवीदयाल साहू से अटेंडेंस लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद देवीदयाल साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आवेदक देवी दयाल साहू ने लिखा कि पीटीआई अरुण कुमार जैन ने उनसे रजिस्टर में जुलाई महीने के सिग्नेचर कराने के बदले 5000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने इसकी सत्यता का पता लगाया और फिर जब रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिल गया तो फिर ट्रेप की प्लानिंग की। आरोपी पीटीआई अरुण कुमार जैन ने आवेदक देवी दयाल साहू को आज सीएम राइज स्कूल खरगापुर के कार्यालय में रिश्वत की राशि के साथ बुलाया था, आवेदक देवी दयाल ने कार्यालय पहुंचकर जैसे ही रिश्वत की राशि 5000 पीटीआई अरुण कुमार जैन को दिए, बाहर खड़ी सागर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें