भारतीय वायुसेना मध्यप्रदेश के बाढ़ प्रभावित विदिशा जिले में राहत कार्यों के लिए 2 हेलीकॉप्टर तैनात करेगी। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मंगलवार को विदिशा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। भोपाल समेत मध्यप्रदेश की कई जगहों पर विगत कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी और अन्य जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में मंगलवार को बारिश बंद होने पर शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिर गए थे और यातायात जाम हो गया था।
मीडिया की माने तो, प्रदेश में तेज बारिश के कारण लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, विदिशा जिले में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए वायु सेना से मदद मांगी है, वहीं नर्मदापुरम जिले में भी भारी बारिश के चलते बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे बंद पड़ा है। लोग काफी परेशान हो रहे हैं, बारिश के कारण कई बस्तियों में पानी भर गया है।