भोपाल : झारखंड के गिरिडीह स्थित सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाए जाने को लेकर मध्य प्रदेश के जैन समुदाय के लोगों में आक्रोश है। जैन समुदाय के लोगों ने प्रदेशभर में आज विरोध स्वरूप सड़कों पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। मीडिया सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, विदिशा, सागर, जबलपुर, खंडवा, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में बाजार बंद कर विशाल जुलूस निकाला गया है।
मीडिया की माने तो, इस विरोध प्रदर्शन को लेकर भोपाल में व्यापारी दोपहर 2 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे। न्यू मार्केट, दस नंबर मार्केट, एमपी नगर, कोलार समेत पुराने शहर के ज्यादातर व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। करोंद अनाज मंडी पूरे दिन बंद रहेगी। जानकारी के अनुसार, सकल जैन समाज मौन रैली भी निकालेगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि दोपहर तक बंद रखे जाने से अकेले भोपाल में ही लगभग 100 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें