मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना आज टीकमगढ़ जिले के बाकपुरा पंचायत से शुरू की जाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित लाभार्थियों को रिहायशी भूमि के मुफ्त पट्टे वितरित करेंगे। राज्य भर से इस योजना के अंतर्गत करीबन 14 लाख लोगों के आवेदन मिले हैं। इनमें से टीकमगढ़ जिले के दस हजार पांच सौ पात्र लाभार्थियों को आज 120 करोड़ रुपये मूल्य के रिहायशी भू-खण्ड दिए जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश सरकार नए साल के प्रारंभ से ही बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि आज, 4 जनवरी को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत होने जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे हर व्यक्ति को आवासीय भूमि का अधिकार-पत्र दिया जाएगा, जिसके पास रहने के लिए जगह नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें