मप्र: “सार्वजनिक उद्यम” हिन्दी के द्वारा ही जनता से सीधे जुड़ सकते हैं- सुनील कुमार

0
185

भोपाल: विगत दिवस (20 अक्टूबर) नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की 48 वीं बैठक होटल सिट्रस प्राइम, नर्मदापुरम रोड, भोपाल में सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक की अध्यक्षता, हरीश चौहान सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) के मुख्य आतिथ्य, आनंदकृष्ण सचिव नराकास व दशरथ गढ़ेकर प्रबंधक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में दशरथ गढ़ेकर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम में हिन्दी के प्रयोग की जानकारी दी। आनंदकृष्ण ने पुणे में आयोजित हुए अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का विवरण देते हुए हिन्दी के प्रयोग के संबंध में तकनीकी सुविधाओं की जानकारी दी। हरीश चौहान ने सभी सदस्य कार्यालयों की अर्धवार्षिक रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सुनील कुमार ने कहा कि सार्वजनिक उद्यम आम जनता से सीधे जुड़े होते हैं अतः अपनी बात समझाने के लिए उन्हें आम जनता की भाषा में ही संवाद करना चाहिए जो हिंदी ही है। छमाही अवधि में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रथम पुरस्कार गेल (इंडिया) लिमिटेड, द्वितीय – एमएसटीसी लिमिटेड, तृतीय राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, प्रोत्साहन – रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वाप्कोस लिमिटेड तथा न्यू भोपाल टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड के कार्यालय प्रमुखों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन गजेंद्र सिंह ने किया।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here