मप्र: भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित मध्यप्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिये चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना कर शुभारंभ किया। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिये चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीएम ने कहा कि, “ये नियुक्ति पत्र नहीं, एक विश्वास का पत्र है।” यह आपके जीवन की नई शुरुआत है, आप उन्नति के शिखर पर पहुंचे, मेरी ओर से शुभकामनाएं। मेरे युवा साथियों, यह सत्य है कि जीवन में मित्रों का बहुत महत्व होता है, अच्छे मित्रों का चयन करो और फिर उनके साथ जीवनभर जुड़े रहो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सफलता का मंत्र जब हम सिविल सेवा के पद पर कार्य कर रहे हैं, तो हमें उस पद का घमंड नहीं होना चाहिए। हमें अपने काम को ईमानदारी एवं अन्य विभागों से सामंजस्य के साथ करना चाहिए। हम जो काम कर रहे हैं, वह हमारी गरिमा को बढ़ाने वाला होना चाहिए। हम जो काम कर रहे हैं, उसके लिए उद्देश्य एक ही होना चाहिए कि हम उस कार्य को बेहतर से बेहतर कैसे करें, यह बहुत जरूरी है, जब हम अपने पूरे दिन की दिनचर्या बनाते हैं, तो उसमें कौन सा काम सबसे महत्वपूर्ण है, उसे पूरी ईमानदारी से करें। अपने दिनभर के कामों को डायरी में नोट जरूर करें।
"ये नियुक्ति पत्र नहीं, एक विश्वास का पत्र है।"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/OavnraxJl0
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें