मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जोगी टिकरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल हुए और लोगों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आने पर मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी टी आर अहिरवार को जोरदार फटकार लगाई। मीडिया की माने तो, उन्होंने मंच पर कलेक्टर रत्नाकर झा और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी टीआर अहिरवार को बुलाकर जब उज्जवला योजना की प्रगति की जानकारी ली तो लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर वे गुस्से में आ गए। उन्हें बताया गया कि जिले में करीबन 70 हजार लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें अभी तक केवल 22 हजार लोगों को ही लाभ मिला है। इस लापरवाही पर सीएम ने मंच से ही फटकार लगाते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डिंडौरी जिले में जोगी टिकरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होकर मौजूद लोगों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आने पर मंच से ही मुख्यमंत्री ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी टी आर अहिरवार को निलंबित करने के निर्देश जारी किए।