मप्र : सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना का किया आज शुभारंभ

0
248

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना भोपाल के जंबूरी मैदान में लांच की। मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलग-अलग जिलों से 1 लाख महिलाएं पहुंची है। सीएम ने पहली आवेदिका कविता का फॉर्म भरवाया। इससे पहले सीएम मंच से उतरकर महिलाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद सीएम ने कन्यापूजन- महिलाओं का सम्मान कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है। सीएम ने रिपोर्ट का बटन दबाकर लाडली बहना योजना और योजना के थीम सॉन्ग लांच किया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी महत्वकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना को लांच कर दिया है। इस योजना के जरिए एमपी में सभी वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1000 हजार रुपए दिए जाएंगे। जंबूरी मैदान में योजना का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम शिवराज ने सबसे पहले महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन-पत्र भरने के साथ ही योजना की शुरुआत हुई।

Image Source : Amar ujala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here