मध्य प्रदेश के 10-15 हजार से ज्यादा डॉक्टर आज यानी बुधवार से अनिश्चितकॉलीन हड़ताल पर है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में डॉक्टर की हड़ताल का असर दिखने लगा है। एमरजेंसी की सारी सुविधाएं ठप पड़ गई है। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स की हड़ताल लगातार जारी है।
मीडिया के अनुसार, आज से डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। MP के मेडिकल कॉलेज और सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसी हड़ताल को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा है कि सरकार ने लगभग उनकी सभी मांगे मान ली हैं। बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों की दखलंदाजी कम की जाएगी, संविदा चिकित्सकों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए, MPPSC में संविदा चिकित्सकों को 40% रिजर्वेशन, ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों को संविदा चिकित्सक के सामान वेतन, सीट लीविंग कैंसिल हो, ताकि PG सीट छोड़ने पर फीस नहीं भरनी पड़े। इन सभी मांगों पर सहमति बनी है। डॉक्टर ने दी चेतावनी देते हुए कहा कि हम मजबूर हैं, लेकिन आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें