एयर इंडिया एक्सप्रेस नई हवाई सेवा की शुरुआत कर रहा है। हवाई सेवा के शुरु होने से ग्वालियर के लोग अयोध्या तक का सफर आसानी से तय कर पाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की यह उड़ान बेंगलुरु से ग्वालियर, ग्वालियर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के बीच संचालित होगी। बताया जा रहा है, कि यह सेवा अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। प्रत्येक व्यक्ति भगवान श्रीराम के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है। कई शहरों से अयोध्या जाने के लिए सेवाएं भी शुरू की गई हैं। आज ग्वालियर से भी अयोध्या जाने के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है।
बता दें, बीते दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सेवा शुरु होने की जानकारी दी थी और कहा था- एयर इंडिया एक्सप्रेस के सहयोग से ग्वालियर से दिल्ली और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच नए वर्ष में अतरिक्त उड़ानें संचालित की जाएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें