मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP जमीनी स्तर पर तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन में दूसरी बार आज भोपाल आएंगे। आज की बैठक में अमित शाह चुनावी रणनीति के नए टास्क सेट करके जाएंगे। BJP ऑफिस में होने वाली इस बैठक में शाह के साथ मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित तमाम सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा जिन समितियों का गठन करने जा रही है, उनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम को भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात करीब 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इस मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह पिछली मीटिंग में दिए गए कामों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा जानेंगे कि टास्क का कितना असर हो रहा है और कितना काम किया गया है। इसके अलावा पदाधिकारियों के साथ चुनावी मुद्दे पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करेंगे। साथ ही ये भी तय करेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें