मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा में हनुमान लोक के भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजमान भगवान हनुमान के दर्शन किये। छिंदवाड़ा में भव्य हनुमान लोक बनाया जाना प्रस्तावित है जिसका भूमिपूजन करने आज मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा पहुंचे थे। मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि, सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। छिंदवाड़ा के जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजमान हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिंदवाड़ा के सौंसर स्थित जाम सांवली में श्री हनुमान लोक परियोजना के भूमिपूजन में हिस्सा लिया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 314 करोड़ की लागत से करीब 30 एकड़ में इसका निर्माण करवा रहा है। इसकी आधारशिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रखी। मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हनुमान लोक के निर्माण की जिम्मेदारी एमके इंजीनियरिंग, भोपाल को दी है। यह वही कंपनी है, जो सलकनपुर धाम के विकास कार्य का काम देख रही है। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर 6 फेज में हनुमान लोक कॉरिडोर का काम होगा। फर्स्ट फेज में 35 करोड़ की लागत से एंट्रेंस प्लाजा से हनुमान लोक तक का काम किया जाएगा। मीडिया की माने तो, सीएम ने प्रदेश के 55वें जिले की घोषणा भी की है। छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील प्रदेश का नया जिला बनेगा।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें